ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन के 25 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, परिसर व बाजार सील

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 05:19 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के 25 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद आश्रम परिसर सहित आसपास के बाजार को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है।

पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर तहसील के जौंक ग्रामसभा में जानकी सेतु के निकट स्थित परमार्थ निकेतन के जिन 25 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से किसी ने बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इन सभी के संक्रमित होने का पता क्षेत्र में लगातार की जा रही रैंडम सैंपलिंग और जांच के दौरान लगा।

वहीं यमकेश्वर के उपजिलाधिकारी संदीप ने बताया कि 16 अप्रैल को परमार्थ निकेतन के कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें 25 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र होने के कारण रामझूला, लक्ष्मण झूला आदि क्षेत्रों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच लगातार चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static