कोरोना के कारण उत्तराखंड में विवाह समारोह में अब शामिल हो सकेंगे केवल 25 लोग

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:59 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में होने वाले विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 100 से घटाकर 25 कर दिया है।

राज्य में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना स्थिति की समीक्षा करते हुये रावत ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर 25 तक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारियों को जरूरत के हिसाब से बाजारों के खुलने के समय को घटाने के लिए अधिकृत किया।

वहीं तीरथ सिंह रावत ने आशा कार्यकर्ताओं को इंसेंटिव के तौर पर एक हजार रुपए का भुगतान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना हेल्पलाइन नंबर एवं कॉल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए और बिस्तरों एवं इंजेक्शनों से संबंधित सूचना अद्यतन की जाए। रावत ने कहा कि आक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए तथा एम्बुलेंस की कीमत तय की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static