उत्तराखंड में कोरोना के 274 नए मामले सामने आए, 18 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 09:00 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 274 नए मामले सामने आए और 18 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,449 हो चुकी है। नए मामलों में सर्वाधिक 57 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 48, उत्तरकाशी और नैनीताल में 26-26 और अल्मोड़ा जिले में 24 मामले सामने आए। राज्य में अब तक कुल 6985 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3642 हैं जबकि 3,21,064 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं इस बीच, राज्य में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के सात और मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में ब्लैक फंगस से पीड़ित अब तक 407 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 69 की मृत्यु हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static