उत्तराखंड में CORONA के 288 नए मरीज आए सामने, 11 और संक्रमितों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:48 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में शुक्रवार को 288 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं, 11 और कोरोना मरीजों की जान चली गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 288 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,796 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 62 उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं, जबकि देहरादून जिले में 44, पौड़ी गढ़वाल में 41 और नैनीताल में 33 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 11 और कोरोना मरीजों की जान चली गई। इसके साथ ही महामारी से अब तक राज्य में कुल 979 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

वहीं बुलेटिन के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 518 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए। अब तक कुल 53,718 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,656 है। राज्य से कोरोना के 443 मरीज दूसरे राज्यों या विदेश पलायन कर चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static