हरिद्वार की इस कंपनी में मिले कोरोना के 288 मरीज, प्रशासन ने दर्ज किया मुकदमा
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 04:23 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में आज कोरोना का बड़ा बलास्ट हुआ है। राज्य में एक साथ कोरोना के 239 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सर्वाधिक 150 मामले हरिद्वार के हैं। यह मरीज हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में पाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले के बाद प्रशासन के द्वारा संज्ञान लेकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हरिद्वार प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस कंपनी में अब तक 288 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। साथ ही लगभग 400 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कंपनी प्रबंधन और अन्य पदाधिकारी द्वारा कंपनी में कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद कर्मचारियों को कार्य पर बुलाया गया और कंपनी ने अपने कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा शासन प्रशासन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया, जिस कारण पुलिस ने अब कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वहीं हरिद्वार के एसएसपी ने बताया कि सिडकुल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हमारे द्वारा कंपनियों को मानकों के अनुरूप कंपनी खोलने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। उसके बावजूद भी कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के चलते एक ही कंपनी में भारी संख्या में कर्मचारियों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कंपनी द्वारा जो लापरवाही बरती गई है, उसका संज्ञान लेते हुए सिडकुल थाने में कंपनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि अन्य कंपनियों को भी हिदायत दी गई है कि कोरोना की चुनौती को देखते हुए मानकों के अनुरूप कंपनियों को खोला जाए।