नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना की पुष्टि के बाद ऋषिकेश AIIMS और बापू ग्राम के 29 कर्मचारी क्वारंटाइन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:08 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड में भी कोरोना वैश्विक महामारी धीरे-धीरे अपने पैर पसारती जा रही है। रविवार को ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश और बापू ग्राम के 29 कर्मचारी क्वारंटाइन कर दिया गया। वहीं इस इलाके को रेड जोन भी घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, क्वारंटाइन किए गए कर्मचारियों में एम्स के 22 और बाबू ग्राम के 7 कर्मी शामिल हैं। ये लोग ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आए थे। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश के बापू ग्रााम स्थित 20 बीघा क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि मंगलवार को ऋषिकेश एम्स में एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 33 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static