ड्रग्स सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 10:25 AM (IST)

देहरादून: कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में एलएसडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।

एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्मैक व ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। स्मैक व ड्रग्स वर्तमान समय का अल्ट्रा मॉडर्न व साफिस्टिकेटिड ड्रग्स है। नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली व वरिष्ठ उप-निरीक्षक हेमंत खंडूरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों की तलाश में त्रिवेणीघाट व मायाकुंड पहुंची तो नावघाट के पास रामानुज आश्रम के पास 3 व्यक्ति एक लोहे की बैंच में बैठे दिखाई दिए, जो अचानक पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे, परंतु पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया। घबराकर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि उनके पास स्ट्रेप पेपर व स्मैक ड्रॉप है, जो नशा करने के काम आता है। यह नशा ज्यादातर विदेशी लोग व नई उम्र के युवक-युवतियों द्वारा हाई प्रोफाइल पार्टियों में लिया जाता है। इसे मुख्यत: पब्स, पार्टियों व कैमपिंग आदि में युवक-युवतियां लेते हैं।

इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मंजूनाथ टिसी भी मौके पर आए, जिनके समक्ष पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो इनके पास से भारी मात्रा में स्मैक ड्रॉप्स बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपियों में प्रेमचंद पुत्र बनवारी लाल, हरजोत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र परमजीत सिंह व वरुण उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय शामिल हैं।