मंत्रिमंडल बैठकों को कम्प्यूटराइज्ड करने की तैयारी शुरू, 3 कैबिनेट मंत्रियों ने लिया प्रशिक्षण

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 12:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मंत्रिमंडल बैठकों का सम्पूर्ण विवरण कम्प्यूटराइज्ड करने के लिए शुरू की जा रही ई-कैबिनेट की तैयारी के लिए चरणबद्ध ढंग से राज्य के मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देहरादून विधानसभा परिसर में बुधवार को मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल और यशपाल आर्य ने प्रशिक्षण लिया।

जानकारी के अनुसार, दिसम्बर महीने तक पूर्व ई-कैबिनेट से संबन्धित सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी। इसके माध्यम से आगामी कैबिनेट की नोटिस सूचना प्राप्त होने की संभावना है। ऑनलाइन ई-कैबिनेट से संबन्धित एजेंडे की जानकारी और कार्यवृत की जानकारी प्रदान की जाएगी।

वहीं ई-कैबिनेट का उद्देश्य समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करना, लेस पेपर व्यवस्था को प्रोत्साहित करना एवं संस्थागत मेमोरी को विकसित करना है। इसके प्रयोग से जहां पर्यावरण मित्र के माध्यम से कागज की बचत होगी, वहीं संस्थागत मेमोरी द्वारा पूर्व की कैबिनेट जानकारी को प्राप्त करना भी आसान होगा।

बता दें कि ई-कैबिनेट, ई-गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभी तक 200 अनुभाग अधिकारी के स्तर को प्रशिक्षण दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static