उत्तराखंड में कोरोना से 3 और मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक कुल 46 मरीजों की हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 12:15 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित 3 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, कोरोना से संक्रमित 79 वर्षीय पुरूष मरीज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। साथ ही एक 52 वर्षीय पुरूष रोगी की मृत्यु देहरादून जिले के जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीटयूट में हुई जबकि एक अन्य 51 वर्षीय पुरूष मरीज पौड़ी जिले के कोटद्वार बेस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया।

वहीं अब तक राज्य में कोरोना से कुल 46 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि राज्य में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3258 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static