परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट से राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 03:19 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर टैक्स की फर्जी रसीदें काटकर सरकार के राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरटीओ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, बीते दिसंबर माह से ये फर्जी वेबसाइट चल रही थी। पूरा मामला वाहन चेकिंग के दौरान सामने आया, जब वाहन चालकों ने फर्जी रसीदें दिखाई। फर्जी वेबसाइटों के जरिए शातिर आरोपी फर्जी प्रमाण पत्र देते थे, जिसकी एवज में मोटी रकम वसूलते थे।

बता दें कि, फर्जी वेबसाइट बनाकर शातिर तरीके से परिवहन शुल्क के नाम पर वसूले गए टैक्स से राज्य में राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static