उत्तराखंड में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 86

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 12:24 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना के 3 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 146 नए मामले आने के साथ अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,593 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से पीड़ित 68 वर्षीय एक व्यक्ति और 44 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की दून मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि 77 वर्षीय एक महिला की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हो गई। राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 86 हो गई है।

वहीं बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 51 नए मामले देहरादून से सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 28 और नैनीताल में 33 मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में अब तक कुल 4,437 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,032 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static