उत्तराखंड में 3 और कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 246 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 11:21 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में बुधवार को 3 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि और 246 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़ितों की संख्या बढकर 8254 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना पीड़ित एक मरीज ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जबकि 2 अन्य ने क्रमश: दून मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश में दम तोडा। राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 98 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 66 नए मामले उत्तरकाशी जिले में मिले हैं जबकि नैनीताल में 50, देहरादून में 47, उधमसिंह नगर में 36 और हरिद्वार में 20 मामले सामने आए हैं। उत्तरकाशी में 66 नए मरीजों में 30 भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कार्मिक हैं।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 5233 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2885 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static