नैनीतालः पिकअप के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 12:30 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर पिकअप वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दुर्घटना देर रात को रामनगर-सेठी-बेतालघाट मार्ग पर घटी है।

नैनीताल के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक पिकअप वाहन यूके 04 सीए 8101 ग्राम गौरियादेव से बेतालघाट की ओर जाते वक्त ओखलढूंगा के देवीधार में अनियंत्रित होकर 60 से 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप में चालक कृपाल सिंह, रमेश कांडपाल तथा मोहित कांडपाल सहित 3 लोग सवार थे। तीनों एक ही गांव गौरियादेव के रहने वाले थे। दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और रात के अंधेरे में ही राहत तथा बचाव कार्य चलाया गया। ग्रामीण तीनों गंभीर घायलों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। मृतकों में 2 चचेरे भाई थे। 3 लोगों की मौत के बाद गौरियादेव गांव में मातम पसरा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static