ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूमो के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 11:34 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर सूमो के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा उत्तरकाशी जिले का है, जहां पर मंगलवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को कारणों की जांच कर रही है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static