केदारनाथ यात्रा पर आए 3 तीर्थयात्रियों की मौत, अब तक 66 लोग गंवा चुके हैं जान

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:56 PM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पर आए 3 तीर्थयात्रियों की शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर तबीयत खराब होने से मौत हो गई। वहीं अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 66 हो गई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी 64 वर्षीय चारु बनर्जी की केदारनाथ धाम में अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही गुप्तकाशी में कर्नाटक निवासी नेत्रवती नायक की तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक अन्य घटना में गौरीकुंड में महाराष्ट्र निवासी 66 वर्षीय राजन पांडी को तबीयत खराब होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है।

पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। बता दें कि अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 66 हो गई है।

Nitika