हरिद्वार में मूर्ति विसर्जन के लिए 3 स्थानों पर तैयार किए गए कुंड

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 03:02 PM (IST)

 

देहरादूनः हरिद्वार में मूर्ति विसर्जन के लिए 3 स्थानों पर कुंड तैयार किए गए हैं, इनके अलावा अब अन्य किसी जलस्रोत में प्रतिमा विसर्जन नहीं किया जा सकेगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु अन्य किसी स्थान पर गंगा में मूर्ति विसर्जित करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का पर्यावरण शुल्क लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के अनुपालन के क्रम में हरिद्वार नगर निगम ने 3 स्थानों, बैरागी कैंप, कनखल और वीआईपी घाट के समीप कुंड तैयार कर श्रद्धालुओं द्वारा मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की है। हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन तीनों कुंड के अलावा अन्य स्थानों पर अब मूर्ति विसर्जन नहीं होगा।

वहीं गणेश चतुर्थी के अलावा दुर्गा पूजा के बाद गंगा नदी में बड़ी संख्या में मूर्तियों का विसर्जन किए जाने की परंपरा के को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने पर्यावरण की दृष्टि से गंगा समेत अन्य नदियों में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static