ऋषिकेशः बागड़ियों के डेरे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:12 AM (IST)

ऋषिकेशः एक तेज रफ्तार ट्रक के ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर घुमंतु जाति के बागड़ियों के डेरों में घुस जाने से उससे कुचलकर 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया।

हादसा गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे हुई। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर ही युवक विक्रम और करनैल की मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय संजीत ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

वहीं ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने अस्पताल जाकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुरोध कर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static