कोटद्वार में आफत बनी बारिश, करंट की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 01:52 PM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड में मंगलवार को हुई भारी बारिश से जहां एक तरफ लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में बारिश आफत बनकर भी बरसी है। बारिश के बाद करंट की चपेट में आने से 3 युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार इलाके की है, जहां पर भारी बारिश के बाद पनियाली गदेरा उफान पर गया। गदेरे के उफान पर आने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों के द्वारा घरों से पानी निकालने के दौरान 3 युवक करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। इसी बीच आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने 3 युवकों की मौत पर प्रशासन को जिम्मेदारी ठहराया है। बता दें कि बीते 3 सालों से लगातार पनियाली गदेरा उफान पर आ रहा है। इसमें हर साल कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
 

Nitika