ऋषिकेशः गंगा के तेज बहाव में डूबे दिल्ली के 3 युवक, एक का शव बरामद
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 04:00 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड घूमने आए दिल्ली निवासी 3 युवक मंगलवार को गंगा नदी के तेज बहाव में डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम अन्य की तलाश में जुटी है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि टीम को चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि शिवपुरी, आइटीबीपी कैंप के समीप गंगा नदी में 2 भाई सहित 3 पर्यटक डूब गए है। सूचना पर डीप डाइविंग टीम जब रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंची तब पता चला कि 9 पर्यटकों का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। इनमें से 3 पर्यटक गंगा नदी में नहाने चले गए। वहीं अत्याधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस कारण उक्त तीनों पर्यटक गंगा नदी में डूब गए। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम की सर्चिंग के दौरान, एक पर्यटक शुभम (22) पुत्र मोहन लाल, निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर-11, रोहिणी, नई दिल्ली के शव को जल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
वहीं नेगी ने बताया कि शेष 2 लापता पर्यटकों कार्तिक (20) पुत्र मोहन लाल, निवासी सेक्टर 11, रोहिणी, नई दिल्ली और दीपांशु (20) पुत्र अजय सिंह, निवासी गली नंबर चार, हरकुल विहार, नजफगढ़, दिल्ली की तलाश अभी जारी है। उन्होंने बताया कि लापता कार्तिक और मृतक शुभम दोनों सगे भाई हैं, जबकि दीपांशु इनका मित्र है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं