उत्तरकाशीः गंगोत्री राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समाया, यातायात अवरूद्ध

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 01:41 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी के पास सड़क का एक हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया, जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि पहाड़ी दरकने से सड़क का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में गिर गया, जिससे राजमार्ग पर नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 28.3 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन 310 मीटर लंबी सुरंग भी खतरे की जद में आ गई है। जिले में गत 15 दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण से लेकर हर्षिल तक जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र सक्रिय हो गए हैं।

सड़क टूटने तथा यातायात बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा वाहनों को मनेरा बाईपास के जरिए दूसरे मार्ग पर भेज दिया।

Content Writer

Nitika