मलबे में समाया बद्रीनाथ हाईवे का 300 मीटर हिस्सा, रास्ता बंद होने के कारण तीर्थयात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 01:33 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही बद्रीनाथ हाईवे के लिए लामबगड़ नासूर बना हुआ है। वहीं आज भी बद्रीनाथ हाईवे के बंद होने के कारण तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके साथ ही पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया है, जिसके कारण हाईवे का 300 मीटर हिस्सा मलबे में समा गया है। वहीं प्रशासन के द्वारा जेसीबी लगाकर मलबे को हटाने के कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पिछले कई दिनों से अवरुद्ध पड़ा है। पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हाईवे को खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मलबा और पत्थर नदी तक बिखरे होने के कारण मंगलवार को दोपहर तक तीर्थयात्रियों की पैदल आवाजाही भी बाधित रही।
 

Nitika