उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 3012 नए मामले आए सामने, 27 अन्य मरीजों ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 08:59 AM (IST)
 
            
            
देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 3012 नए मामले सामने आए। वहीं इससे पहले 17 अप्रैल को राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 2757 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के इन नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129205 हो गई है। इसके अलावा, संक्रमण से पीड़ित 27 अन्य मरीजों ने दम भी तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1919 हो गया।
वहीं राज्य में सर्वाधिक 999 कोरोना मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258, उधमसिंह नगर में 565, टिहरी में 137, पौड़ी में 80, अल्मोडा में 66 मरीज सामने आए। बता दें कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 21014 है जबकि 10,3633 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            