उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 336 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,360

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 12:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 336 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 58,360 हो गई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और मरीजों की मृत्यु हो गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 84 नए मामले देहरादून जिले में सामने आए, जबकि पौड़ी गढ़वाल में 82 और नैनीताल में 25 मामले सामने आए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती छह और कोविड मरीजों की सोमवार को जान चली गई।

प्रदेश में महामारी से अब तक 933 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 51,486 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 55,27 है। कोविड-19 के 414 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static