देहरादूनः डालनवाला कोतवाली के 6 सिपाहियों में हुई डेंगू की पुष्टि, 352 तक पहुंची मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:52 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। डेंगू का आतंक डालनवाला कोतवाली में भी देखने को मिला है। इसके साथ ही 3 चौकियों के 6 सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं 14 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 352 पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून सहित डालनवाला कोतवाली में 6 सिपाहियों को पिछले कई दिनों से बुखार की शिकायत थी। इसके साथ ही जांच के दौरान सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त एक चौकी के प्रभारी भी काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थे।

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली परिसर में दिन में 2 बार फॉगिंग करवाई गई है। बता दें कि 14 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 352 तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त 12 मरीज बाहर के जिलों के है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static