केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को दिए प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:04 PM (IST)

 

देहरादूनः केन्द्र सरकार ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए राज्य सरकार को प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रूपए प्रदान कर दिए गए हैं।
 

Content Writer

Nitika