उत्तराखंड में अब तक 3608 लोग हुए कोरोना का शिकार, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 49

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कोरोना के 71 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3608 हो गई। वहीं दो और रोगियों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना से पीड़ित एक 55 वर्षीय मरीज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जबकि एक 45 वर्षीय मरीज ने देहरादून में अंतिम सांस ली। वहीं अब तक प्रदेश में 49 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस के नए मामलों में सर्वाधिक 38 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 11 हरिद्वार जिले, सात देहरादून जिले तथा छह नैनीताल जिले के हैं।

वहीं प्रदेश में सोमवार को 70 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जिसके बाद राज्य में ठीक होने वालों लोगों की संख्या 2856 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 671 है।

Edited By

Ramanjot