उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 3161

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:30 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को कोराना के 37 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महामारी से पीडितों की संख्या 3161 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 20 मरीज उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि 5 हरिद्वार, 4-4 देहरादून और नैनीताल, 3 अल्मोडा और 1 पौड़ी जिले का है। वहीं सामने आए कोरोना से पीड़ित अधिकत्तर मरीज दिल्ली, यमुनानगर, गाजियाबाद, गुरूग्राम, सिकंदराबाद, सीतापुर आदि स्थानों से यात्रा करके राज्य में आए हैं।

बता दें कि राज्य में 2568 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 505 है। इसके अतिरिक्त अब तक 42 मौतें हो चुकी हैं जबकि 28 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 

Nitika