उत्तराखंड में फिर मिले 37 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 958

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:04 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में 37 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 958 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 222 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हरिद्वार, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून में 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून के 9 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। साथ ही हरिद्वार के 8 संक्रमित मरीज मुंबई से आए हैं। वहीं पिथौरागढ़ में 6 संक्रमित मरीजों में 1 जयपुर, 1 नोएडा, 2 दिल्ली, 1 पुणे और 1 मुंबई से लौटा है।

इसके अतिरिक्त चंपावत में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 2 दिल्ली से आए हैं और 4 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बता दें कि बागेश्वर में 5 संक्रमित मरीजों में 3 मुंबई, 1 हरियाणा और 1 पुणे से आया है। नैनीताल जिले में 3 संक्रमित मरीजों में 2 दिल्ली और 1 मुंबई से आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static