हरिद्वार महाकुंभ के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्वीकृत किए 375 करोड़, CM रावत ने जताया आभार

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 03:59 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 375 करोड़ रूपए की स्वीकृत किए है।

इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह राशि कुम्भ मेला स्पेशल असिस्टेंस-केपिटल के रूप में राज्य सरकार के प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत की गई है।

बता दें कि साल 2021 में होने वाले महाकुंभ को राज्य सरकार भव्य और ग्रीन कुंभ परिकल्पना के आधार पर आयोजित करेगी। इस परिकल्पना को पंख देने के लिए सरकार ने बजट में 1205 करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है।

Nitika