उत्तराखंड में मिले कोरोना के 388 नए मामले, 15 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 10:01 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 388 नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से और 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में ब्लैक फंगस से और 6 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,35,866 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कुल 6,878 लोगों की महामारी से मौत हुई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,641 हैं जबकि 3,16,621 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। ताजा मामलों में सर्वाधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 60, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 30 और चमोली में 28 मामले सामने आए।

वहीं इस बीच, राज्य में ब्लैक फंगस के 24 और मामले सामने आए जबकि इस संक्रमण से और 6 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी तक 356 लोगों के ब्लैक फंगस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 56 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static