बागेश्वर में 4 पर्वतारोही लापता, मौसम खराब होने के कारण पिंडारी में 35 पर्यटकों का दल फंसा

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:12 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के सुंदरढूंगा में पवर्तारोहण के लिए गए 4 बंगाली पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं तथा एक घायल है, जबकि मौसम खराब होने के कारण पिंडारी में 35 पर्यटकों का एक दल फंसा हुआ है।

कुमाऊं के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, सुंदरढूंगा क्षेत्र में 10 बंगाली पर्यटकों का एक दल गया था, जिसमें से 4 लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 4 पर्यटकों की मौत हो गई, लेकिन प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। आयुक्त कुमार ने बताया कि पिंडारी क्षेत्र में भी 35 पर्यटकों एक दल फंसा हुआ है। यह दल पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन तथा राज्य आपका प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। उधमसिंह नगर के पंतनगर से एनडीआरएफ की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया जा रहा है। साथ ही पवर्तारोही दल भी देहरादून से बागेश्वर भेजा जा रहा है।

वहीं आयुक्त ने बताया कि 35 पर्यटकों का दल पूरी तरह से सुरक्षित है। स्थानीय प्रशासन ने सभी पर्यटकों को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 2 हेलीकॉप्टरों को भी उपयोग में लाया जा रहा है। एक हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से, जबकि दूसरी हेलीकॉप्टर पंतनगर से उपलब्ध करवाया गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर, कपकोट के उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल मौके के लिए रवाना हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static