बिना बाधा के 4 दिनों तक चला सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने सत्तापक्ष और विपक्ष का व्यक्त किया आभार

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:54 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में 3 दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाकर 4 दिनों तक चलाया गया। सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सत्र को बिना किसी बाधा के 4 दिनों तक चलाया गया। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सत्तापक्ष और विपक्ष का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 4 दिनों में सत्र 16 घंटे और 17 मिनट तक चला, जिसमें कुल 360 प्रश्न आए। इनमें से तारांकित प्रश्न 80, तारांकित प्रश्न 240, अल्पसूचित प्रश्व 11 और 29 सवाल अस्वीकार किए गए। सत्र के दौरान पीठ के द्वारा 2 विनिश्चय भी दिए गए।

जिला विकास प्राधिकरण के गठन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय भवन बनाने में जनता को कठिनाई हो रही है। इस संबंध में पीठ ने राज्य सरकार को पूरे पर्वतीय क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में नए सिरे से जांच करने की बात कही। इसके साथ ही नियमानुसार और व्यवहारिकता को देखते हुए समाधान निकालने की भी बात कही।

Nitika