रुद्रनाथ की ट्रेकिंग पर निकले 30 सदस्यीय दल में से 4 प्रशिक्षु IAS की बिगड़ी तबीयत, किया गया रेस्क्यू

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 06:32 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित रुद्रनाथ की ट्रेकिंग पर 7 अक्टूबर को निकले 30 सदस्यीय दल में से 4 प्रशिक्षु आईएएस की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों आईएएस, आईपीएस और आईएफएस प्रशिक्षुओं का दल जिले के ट्रेकिंग रुटों की ट्रेकिंग पर निकला है। तीनों दल में 30-30 सदस्य मौजूद हैं। 7 अक्टूबर को आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का दल 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा था। वहीं 8 अक्टूबर को यह दल वापस मंडल लौट रहा था। इसी बीच अचानक दल में शामिल 4 प्रशिक्षु अधिकारियों की तबीयत बिगड़ गई।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने 10 किमी. की खड़ी चढ़ाई पार कर बुग्याल पहुंची। इसके बाद बीमार अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा गया।

Nitika