उत्तराखंड में 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में शुक्रवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जबकि 118 नए लोगों में बीमारी की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 7,183 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित एक 55 वर्षीय पुरूष और 75 वर्षीय तथा 24 वर्षीय महिलाओं ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा, जबकि एक 60 वर्षीय पुरूष की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हुई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 80 हो गई है।

उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 55 नए मामले देहरादून में मिले हैं जबकि नैनीताल में 34 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4168 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या 2897 है। कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Edited By

Diksha kanojia