अस्पताल प्रशासन की लापरवाहीः डिलीवरी के बाद 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 02:30 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर एक अस्पताल में बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक चार नवजात बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। 

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार रात को डिलीवरी के चार मामले आए, जिनमें से प्रसव के बाद तीन नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं गुरुवार सुबह भी अस्पताल में डिलीवरी का एक और मामला आया, जहां पर  डॉक्टर के आने से पहले ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों के द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया।

इसके साथ ही परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात में डॉक्टर ड्यूटी करने के स्थान पर सोए रहते हैं। परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं अस्पताल प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static