ऋषिकेशः बाल विवाह के आरोप में पुलिस ने मां सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 11:10 AM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के धर्मनगरी में शनिवार को 14 साल की एक नाबालिग के बाल विवाह पुलिस ने उसकी मां सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि यहां कोतवाली क्षेत्र की रेखा कोठियाल नामक एक महिला ने अपनी 14 साल की नाबालिग भतीजी के साथ जबरन बाल विवाह करवाए जाने की सूचना पुलिस को दी थी।

सैनी ने बताया कि एक मंदिर के पुजारी ने जब यह बाल विवाह करवाने से इनकार कर दिया तो आरोपी कपिल ने लड़की की मां के सहयोग से उसकी मांग मे जबरन सिंदूर भर दिया उसे वरमाला पहना कर जबरन फेरे ले लिए और उसे वहां से लेकर मेरठ के लिए निकल गया। वहीं कोतवाली प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने कपिल और नुकुल को गिरफ्तार कर लड़की को उनके चंगुल से छुड़वा लिया। पुलिस ने लड़की की मां और उसके एक सहयोगी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी के अनुसार, नाबालिग लड़की की रिश्तेदार रेखा कोठियाल की शिकायत पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/9/11 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static