60 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 05:07 PM (IST)
            
            नैनीतालः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना पुलिस की ओर से शनिवार देर रात को शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने भगवान दास निवासी जाफरपुर, जंगीर सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर और ज्ञान सिंह निवासी दुर्गापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा एक अन्य घटना में गदरपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात को खुशालपुर निवासी मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

