उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर, एक ही दिन में मासूम सहित 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:04 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू की चपेट में आने से एक ही दिन में मासूम सहित 4 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति डेंगू से पीड़ित था। उसका इलाज देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला ऋषिकेश जिले का है, जहां पर 6 वर्षीय बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही आदित्यानंद मार्ग निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई थी। उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

वहीं अन्य मामला हरिद्वार रोड स्थित कैलाश अस्पताल का है, जहां पर अजबपुरकलां निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी बीच इलाज के क्रम में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बता दें कि राजधानी देहरादून में डेंगू से स्थिति चिंताजनकर बनती जा रही है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए निजी अस्पतालों से सैंपल मंगवाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static