बागेश्वर में खाई में गिरी कार... 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 09:22 AM (IST)

बागेश्वर/नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर में गुरुवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन बल की प्रवक्ता ललिता दास नेगी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट तहसील में शाम को वैगनार कार रमाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 महिलाओं सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दरपान सिंह (60), लाली देवी (55), गोपुनी देवी (62) व आनुली देवी (50) निवासी शामिल हैं जबकि पुष्पा देवी (32) व ज्योति (4) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन बल की हेड कांस्टेबल टीम टीका सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची और घायलों एवं शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

सैन्यकर्मी के लिए वायुसेना के विमान से हृदय को इंदौर से पुणे पहुंचाया