हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान मार्ग में फंसे 4 श्रद्धालु, SDRF व उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 12:59 PM (IST)

 

चमोली(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग में 4 श्रद्धालु फंस गए। इसी बीच एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

दरअसल, 8 जून को देर रात्रि, एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि घाघरिया से 4 किमी. आगे हेमकुंड साहिब की ओर ग्लेशियर के पास कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिसमें किसी का स्वास्थ्य भी खराब होने की आशंका है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट घाघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। सर्चिंग के दौरान दिखाई दिया कि घटनास्थल पर 4 लोग मौजूद हैं, जिसमें से एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब है।

बता दें कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कार्य किया गया। साथ ही हुए बीमार व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके उपरान्त चारों लोगों को पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे लाया गया।

Content Writer

Nitika