मोटर बोट का इंजन बंद होने पर डूबने लगे 4 युवक, सूझबूझ से बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 01:53 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में बुधवार को 4 युवक डैम में डूबने से बाल-बाल बच गए। युवकों की मोटर बोट का इंजन अचानक बंद होने पर वह पानी में डूबने लगे। इसी बीच चारों ने अपनी समझदारी के द्वारा डूबती बोट से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना ऊधमसिंह नगर के सितारगंज की है, जहां पर बैगुल डैम में बैराज के पास पानी में से मोट बोट की सहायता से जलकुंडी घास को धकेल कर बाहर निकाला जा रहा था। इसी बीच अचानक बोट का इंजन बंद हो गया और मोटर बोट को बैराज से छोड़े जा रहे पानी के प्रवाह धारा ने अपनी तरफ खींच लिया। इसके साथ ही बोट पर सवार चारों युवक पानी में डूबने लगे। 
 

इस दौरान बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने काफी कठिनाई से फाटक में लकड़ी लगाकर बोट को रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन बोट पर रखी सेफ्टी ट्यूब भी पानी के तेज बहाव में समाने लगी। बता दें कि इसी बीच चारों युवकों ने अपनी सूझबूझ के द्वारा मोटर बोट से छलांग लगाकर फाटक को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने रस्सी की सहायता से युवकों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। 

Nitika