कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बिना नैनीताल पहुंचे 4 युवक, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 04:58 PM (IST)

 

 

नैनीतालः दिल्ली के चार युवक कोरोना गाइड लाइन का पालन किए बिना नैनीताल पहुंचने पर उनके खिलाफ नैनीताल पुलिस ने विभिन्न कानूनों के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया और उनकी कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार दिल्ली के कमल विहार निवासी गोपी शर्मा, अभिषेक, पंकज कुमार और हेमंत कुमार शुक्रवार को दिल्ली से नैनीताल पहुंचे। इन्होंने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड आने के लिए पोटर्ल पर न तो पंजीकरण कराया था और न ही इनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट मौजूद थी। नैनीताल से पहले मंगोली पुलिस ने युवकों को रोक लिया और पंजीकरण और अन्य दस्तावेज मांगे जो कि ये दिखाने में असफल रहे। आरोप है कि उलटा युवक पुलिस से जबरदस्ती करने लगे और कार में सवार होकर नैनीताल की ओर भाग गये।

इसके बाद मंगोली पुलिस द्वारा नैनीताल पुलिस को सूचना दी गई। मल्लीताल पुलिस ने इन्हें बारापत्थर चौकी पर रोक लिया और इन्हें थाना ले आई। चारों के खिलाफ धारा 269, 270, महामारी अधिनियम के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कार को जब्त कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static