वन्य प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, आज से पर्यटकों के दीदार के लिए खुले कॉर्बेट पार्क के 4 जोन

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 11:44 AM (IST)

 

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वन्य जीवों की ऐशगाह कहे जाने वाले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) को आज से पर्यटकों के दीदार के लिए खोला जा रहा है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की दिशा-निर्देश के अनुसार ही पर्यटक पार्क की सैर कर सकेंगे।

कार्बेट पार्क में फिलहाल रात्रि गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। पर्यटक दिन में पार्क की सैर कर सकेंगे। फिलहाल ढिकाला को छोड़कर बिजरानी, झिरना, ढेला एवं पाखरो जोन को पर्यटकों के लिये खोला गया।

वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक जय राज ने बताया कि पर्यटकों के लिए शनिवार से ही ऑनलाइन बुकिंग का काम शुरू कर हो गया था। शनिवार को पहले दिन 4 बुकिंग हुई हैं। बता दें कि फिलहाल पर्यटक 30 जून तक ही बुकिंग करवा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static