केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्यः तीर्थ पुरोहितों के लिए 40 भवन बनकर तैयार

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 05:02 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के लिए 123 भवनों का निर्माण होना है। इनमें से 40 भवन लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। 

केदारनाथ प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि इन भवनों की फिनिशिंग करके दिसंबर तक इन्हें पुरोहितों को वितरित कर दिया जाएगा। पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि जल्द ही तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण किया जाए। 

बता दें कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था। नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वह इन कार्यों पर स्वयं नजर रखें हुए हैं। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के लिए आवास का निर्माण करवाना भी पीएम मोदी की योजनाओं का ही हिस्सा था।