उत्तराखंड में मिले कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 999

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 03:50 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य में आज 41 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से राजधानी के ही केवल 26 केस शामिल हैं। वहीं राज्य में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से 26, टिहरी से 11, चमोली से 3 और हरिद्वार से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 999 हो गया है।

वहीं राज्य में अब तक 243 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को 37 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static