रुड़कीः डिवाइडर से टकराकर पलटी मनसा देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस, 41 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:24 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर मनसा देवी के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 41 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना रुड़की जिले की है, जहां पर गाजियाबाद में स्थित एक आश्रम से 1 बस कालका मंदिर होते हुए हरिद्वार स्थित मनसा देवी के लिए लगभग 42 श्रद्धालुओं को लेकर चली थी। इस बीच बस लिब्बरहेड़ी के पास हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 41 श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही 3 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया है। उन्होंने कहा कि नींद आने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि श्रद्धालुओंं की बस पलटने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। इसके साथ ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static