उत्तराखंड में मिले CORONA के 429 नए मरीज, 56 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 03:01 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में बुधवार को 429 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढकर 56,070 हो गया। इसके अतिरिक्त 14 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 157 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 55 और नैनीताल में 42 मरीज सामने आए। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। महामारी से अब तक राज्य में 796 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 48,798 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 61,45 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 331 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static