उत्तराखंड: सल्ट सीट पर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 43.28 प्रतिशत मतदान

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 08:09 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 43.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला।

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि 131 मतदान केंद्रों से अपराह्न 3 बजे तक जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 37.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है और मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं के तापमान की जांच की जा रही है। वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर भाजपा ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है।

वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 95,241 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिलाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static