उत्तराखंड में 439 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के करीब

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:05 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को कोरोना के 439 ने मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10887 तक पहुंच गया है। वहीं 217 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चके हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, हरिद्वार में सर्वाधिक 139 संक्रमित मरीज पाए गए। साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में 119, देहरादून में 82, नैनीताल में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं चमोली में 21, टिहरी में 17, चंपावत में 12, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी में 3-3 संक्रमित, पिथौरागढ़ में 7 और पौड़ी में 5 संक्रमित मिले हैं।
PunjabKesari
बता दें कि राज्य में कुल 4,020 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से कुल 6,687 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अब तक 140 मरीज इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static