उत्तराखंड में कोरोना के 45 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3,093

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 12:35 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,093 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से ऊधमसिंह नगर में 17, देहरादून में 8, बागेश्वर में 6, उत्तरकाशी में 5, नैनीताल में 4, अल्मोड़ा में 2 और पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार से 1-1 मामला सामने आया है।

वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,502 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अतिरिक्त 42 मरीजों की मौत हुई है और 27 राज्य से बाहर चले गए हैं।

Nitika